apnewsbharat

November 15, 2024 9:51 am

Rajasthan: Lockdown में साइकिल पर घूमते Bhilwara DM को महिला Constable ने रोका, जानिए फिर क्या हुआ?

दिलशाद खान, भीलवाड़ा: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara DM) से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस की मुस्तैदी और ईमानदारी के बारे में पता चला है. बता दें कि मंगलवार को लॉकडाउन में भीलवाड़ा शहर के हालात जानने के लिए साइकिल पर निकले डीएम शिव प्रसाद को महिला कांस्टेबल निर्मला देवी ने रोक लिया. महिला कांस्टेबल को जब साइकिल सवार के डीएम होने की जानकारी मिली तो वह घबरा गईं. लेकिन डीएम ने महिला कांस्टेबल की मुस्तैदी की सराहना करते हुए उनकी हौसला अफजाई की.

शहर के हालात का जायजा लेने निकले थे डीएम

जान लें कि डीएम शिव प्रसाद लॉकडाउन (Lockdown) और सोमवार मध्यरात्रि से हो रही बारिश से पैदा हुए हालात का जायजा लेने के लिए मंगलवार को साइकिल से ही शहर के दौरे पर निकले थे. यहां सर्राफा बाजार की तरफ डीएम को जाते हुए देखकर पुलिस के गश्ती दल ने सर्राफा बाजार में पुलिस (Police) जवानों को अलर्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें- ब्लैक फंगस के बाद अब आया ‘व्हाइट फंगस’, जानिए ये शरीर पर कैसे करता है अटैक

VIDEO

महिला कांस्टेबल ने डीएम को रोक लिया

सर्राफा बाजार में तैनात महिला कांस्टेबल निर्मला देवी को डीएम के क्षेत्र में आने की जानकारी हुई तो वह और भी सतर्क हो गईं. उन्हें लगा कि डीएम अपनी कार में आएंगे, लेकिन हुआ इसके विपरीत. डीएम शिव प्रसाद साइकिल से ही सर्राफा बाजार में आ गए, वह भी अकेले.

डीएम को नहीं पहचान पाईं महिला कांस्टेबल

महिला कांस्टेबल डीएम शिव प्रसाद को पहचान नहीं पाईं और रोक लिया. उन्होंने डीएम से उनके बेवजह बाजार में घूमने का कारण पूछ लिया और यह भी बता दिया कि डीएम क्षेत्र में दौरे पर हैं. इस बीच डीएम के पीछे गाड़ियों का काफिला और सुरक्षाकर्मी भी वहां आ गए.

ये भी पढ़ें- डॉक्टर ने मास्क लगाने से किया मना, दुकानदार से करने लगे बहस; CCTV में कैद हुआ वीडियो

महिला कांस्टेबल को साइकिल सवार के डीएम होने की जानकारी मिलते ही वह सहम गईं. महिला कांस्टेबल ने बताया कि उन्हें डीएम के क्षेत्र में आने की सूचना मिली तो वह और ज्यादा सावधान हो गई थीं. फिर उन्होंने साइकिल सवार को रोक लिया. महिला कांस्टेबल ने साइकिल सवार से एक नहीं बल्कि दो बार बाजार में आने का कारण पूछा लेकिन उसने जवाब नहीं दिया. बाद में डीएम ने महिला कांस्टेबल की ड्यूटी के प्रति मुस्तैदी की सराहना की.

LIVE TV

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]