apnewsbharat

राज्य स्तरीय टीम ने दो पंचायतों के योजनाओं का किया जांच, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

कुन्दा। राज्यस्तरीय जांच टीम ने बुधवार को कुंदा प्रखंड के कुन्दा पंचायत के ईचातु, शाहपुर, माँझीपारा, जगरनाथपुर, वहीं बौधाडीह पंचायत के अमौना में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। अनुश्रवण टीम में ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार देव, ग्रामीण विकास विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी मुकेश कुमार के अलावे मीडिया सह प्रशिक्षण पदाधिकारी कुमार सौरभ टीम में मौजूद थे। टीम ने दोनों पंचायतो में मनरेगा से किए गए कूप निर्माण, दीदी बाड़ी, पशु शेड, डोभा निर्माण के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास का जाँच किया। टीम ने स्थल का भौतिक जाँच व अभिलेखो की जाँच किया। जहाँ सूचना बोर्ड नहीं थे वहां सूचना बोर्ड जल्द लगाने का राज्य स्तरीय टीम ने पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को निर्देश दिया। टीम ने बताया की प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में चल रहे मनरेगा योजना के कार्य की जानकारी व उसकी गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुवे जाँच की जा रही है। टीम ने इन दोनों पंचायत में एक एक कर योजनाओं की जानकारी लेते हुवे कार्यो को देखा। वहीं राज्य स्तरीय टीम के साथ बीडीओ खगेश कुमार, बीपीओ राजेश्वर कुमार, मुखिया मनोज कुमार साहू, मुखिया अनिता देवी, समाजसेवी विनोद साव, पंचायत सचिव प्राण कुमार, राजू रंजन, रोजगार सेवक शंकर प्रजापति, अनूप समदर्शी, बीएफटी अनिल कुमार यादव, प्रदीप साव, आशीष कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *