चतरा। लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के कटीया पंचायत स्थित टुनगुन गांव में आयोजित तिन दिवसीय हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ मंगलवार को 108 कन्याओं और महिलाओं के द्वारा कलश शोभायात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कटीया पंचायत के टुनगुन गांव में 17 अगस्त से आयोजित तिन दिवसीय हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ कलशयात्रा एवं विशाल शोभायात्रा के साथ किया गया।

कलश यात्रा टुनगुन गांव के यज्ञ स्थल से आरंभ होकर कड़रा नदी के तट से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरकर गांव का भ्रमण कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। मंगल कलशयात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। नवनिर्मित मन्दिर के द्वार पूजन के पश्चात वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ इस महायज्ञ के प्रथम दिन का शुभारंभ किया गया। रात्रि में प्रवचन के दौरान आचार्य ने रामचरितमानस का महात्म्य बताते हुए कहा कि वेदों का सार युगों-युगों से मानव जाति तक पहुंचता रहा है। मौके पर नागेश्वर साहु, सुबोध प्रसाद साहु, कैलाश साहु, बिन्देश्वरी साहु, सुरज साहु और दिपक साहु समेत सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।