apnewsbharat

January 21, 2025 12:01 pm

Jharkhand Panchayat Chunav 2021: पंचायत चुनाव को लेकर आयोग की तैयारी पूरी, सरकार के आदेश का इंतजार

डीके तिवारी ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए 45 दिनों की आवश्यकता होती है. निर्वाचन आयोग मे अपनी तरफ से इसकी तैयारियां पूरी कर ली है. अब जैसे ही राज्य सरकार का आदेश जारी होगा, आयोग डेढ़ महीने के अंदर पंचायत चुनाव  कार्य पूरा करा देगा.  सभी जिलों में मतदान केंद्रों सहित अन्य टास्क पूरे कर लिये गये हैं.

झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. चुनाव आयोग को बस अब सरकार के आदेश का इंतजार है इसके बाद राज्य में चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. चुनाव आयोग ने इस संबंध में राज्य सरकार को सूचना भी दे दी है कि आयोग ने राज्य में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है. बस आयोग को अब सरकार की तरफ से औपचारिक स्वीकृति मिलने का इंतजार है, इसके  बाद आयोग चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर देगा. न्यूज विंग के मुताबिक निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने कहा है कि मुख्यालय से लेकर जिलास्तर तक सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अब बस सरकार के आदेश का इंतजार है.

45 दिन के अंदर हो सकते हैं चुनाव

डीके तिवारी ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए 45 दिनों की आवश्यकता होती है. निर्वाचन आयोग मे अपनी तरफ से इसकी तैयारियां पूरी कर ली है. अब जैसे ही राज्य सरकार का आदेश जारी होगा, आयोग डेढ़ महीने के अंदर पंचायत चुनाव  कार्य पूरा करा देगा.  सभी जिलों में मतदान केंद्रों सहित अन्य टास्क पूरे कर लिये गये हैं. पंचायत चुनाव आयोजित कराने के लिए  राज्यभर में 53480 मतदान केंद्रों को फाइनल किया जा चुका है. पंचायत चुनाव के जरिए  264 प्रखंडों में 4345 ग्राम पंचायत, वार्ड सदस्यों के 53479, पंचायत समिति के 5341 और जिला परिषद के 536 सदस्यों का चुनाव किया जाएगा. सबसे अधिक मतदान केंद्र गिरिडीह में 4460 और सबसे कम मतदान केंद्र लोहरदगा में 803 आयोग द्वारा निर्धारित किये गये हैं. पंचायत चुनाव में सबसे अधिक 344 मुखिया गिरिडीह से और सबसे कम 81 मुखिया लोहरदगा से चुने जायेंगे.

पंचायत चुनाव में आरक्षण की स्थिति

झारखंड पंचायत चुनाव में राज्य के कुल 4345 पंचायतो में 63701 पदों के लिए चुनाव होंगे. इनमें से आधे से अधिक 39330 पद एसटी,एससी और ओबीसी के लिए आरक्षित किये गये हैं. इस बार के चुनाव में सबसे आरक्षण की बात करें तो सबसे अधिक 21283 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किये गये हैं. वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 8063 और अनुसूचित जाति के लिए 7,216 पद रिजर्व किये गये हैं.चुनाव में महिलाओं के लिए कुल 56.78 प्रतिशत पदों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित पदों में से 54.63 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]
Powered by the Tomorrow.io Weather API