एजेंसियां : कई दिनों के कयास पर विराम लगाते हुए आखिरकार झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में व्यापक फेरबदल कर दिया गया है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर को झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं चार नए कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का चेहरा बदल गया है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर को झारखंड कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं सांसद गीता कोड़ा, विधायक बंधु तिर्की, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो और राज्यसभा प्रत्याशी रहे शहजादा अनवर को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. झारखंड कांग्रेस की नई टीम की घोषणा बुधवार को हुई.
झारखंड कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, चारों कार्यकारी अध्यक्ष के साथ राहुल गांधी से मिलने पहुंचे. नयी जिम्मेदारी मिलने के बाद झारखंड कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर और सभी कार्यकारी अध्यक्ष गुरुवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचे. झारखंड कांग्रेस की नयी टीम के साथ प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह भी मौजूद रहे. नयी टीम ने उन पर भरोसा जताने के लिए पार्टी आलाकमान का आभार जताया और संगठन को मजबूत करने का भरोसा दिलाया.
झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा की पूरी टीम को झारखंड के समीकरण के हिसाब से बनाया गया है. जहां एक तरफ राजेश ठाकुर है, तो दूसरी तरफ गीता कोड़ा और बंधु तिर्की जैसे स्ट्रांग ट्राईबल फेस भी टीम में शामिल है.
झारखंड कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के मुताबिक उन्हें जो बड़ी जिम्मेदारी बड़ी मिली है, वो उसे पूरा करेंगे. राजेश ठाकुर ने कहा कि उन्हें एक सशक्त टीम सौंपी गई है. अब संगठन को मजबूत करने और सरकार के साथ सामंजस्य बैठाकर कैसे चलना है, इस दिशा में काम होगा.
वहीं झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और चारों प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड कांग्रेस की नयी टीम को शुभकामनाएं दी. बता दें की 27 अगस्त से दिल्ली में शुरू हो रहे इनवेस्टर्स मीट को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में हैं.
एक तरफ कांग्रेस में हुए फेरबदल के तहत जमीनी कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिलने के फैसले की महागठबंधन तारीफ कर रहा है. तो दूसरी तरफ बीजेपी इसे बेकार की कवायद बता रही है.
झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के सक्रिय और जमीनी कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उससे निश्चित तौर पर झारखंड में कांग्रेस मजबूत होगी. पार्टी में सक्रिय और जमीनी कार्यकर्ताओं को तरजीह दिए जाने से एक नए युग की शुरुआत होगी.
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडे ने भी झारखंड कांग्रेस की नई टीम को बधाई दी.
जबकि बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा की कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अंदर ही असंतोष की भावना होती है, ऐसे में देखना होगा कि क्या पार्टी कार्यकर्ता नयी टीम को स्वीकार करते हैं या नहीं.
बता दें की झारखंड कांग्रेस संगठन में बदलाव का इंतज़ार लंबे वक्त से था. पिछले दिनों झारखंड कांग्रेस के भीतर असंतोष भी दिखा था. ऐसे में अब नए सिरे से हुए फेरबदल से संगठन में सकारात्मक असर होने की उम्मीद जतायी जा रही है.