लावालौंग। प्रतिनिधि
लावालौंग प्रखंड स्थित जलमा गांव में 1 वर्ष पूर्व जल मीनार के लिए फाउंडेशन किया गया था। ग्रामीणों के अनुसार फाउंडेशन के बाद से वहां काम करने वाले संवेदक और इंजीनियर गायब हो गए। जिसके कारण अभी तक जल मीनार का काम अधर में लटका हुआ है। पूछे जाने पर मंधनिया पंचायत की मुखिया शांति देवी ने बताया कि वह जल मीनार किस मद से बनाया जा रहा है इसकी जानकारी हमें नहीं है?
Post Views: 2