एजेंसीज। नई दिल्ली
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 325 रन बना लिए हैं। इस दौरान भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 131 रनों और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 110 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा डेब्यूटेंट सरफराज खान ने 62 रन की पारी खेली।सरफराज खान रवींद्र जडेजा की गलती की वजह से रन आउट हो गए। इस कड़ी में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैच के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan Run Out) को रन आउट कराने के बाद उनसे माफी मांगी। जडेजा ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिखा कि उन्हें अपनी गलती का अफसोस हो रहा है।दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने राजकोट टेस्ट के पहले दिन सरफराज खान को रन आउट कराने के लिए उनसे माफी मांगी है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की और लिखा कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के लिए मुझे बुरा लग रहा है, यह मैं स्वीकार करता हूं कि यह मेरा गलत कॉल था। अच्छा खेला सरफराज..। इस कैप्शन पर जडेजा ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया है।जडेजा की इस पोस्ट से यह साफ लग रहा है कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ है और उन्होंने इस पूरी दुनिया के सामने भी स्वीकार कर लिया।