apnewsbharat

November 14, 2024 11:17 am

थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

कृष्णा पाठक
चतरा जिला स्थित लावालौंग थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर उमेश राम तथा संचालन थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने किया। इस दौरान इंस्पेक्टर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने का अपील किया। बैठक के दौरान इंस्पेक्टर ने कहा कि क्षेत्र में यदि कोई अखाड़ा यदि झांकी निकलता है तो झांकी निकालने पूर्व उन्हें प्रशासन को सूचित करना होगा। साथ ही उन्हें किसी भी तरह के जुलूस के लिए एसडीओ सिमरिया से आदेश भी लेना होगा। वहीं आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि बिना आदेश के किसी भी तरह के जुलूस पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी। होली त्यौहार के दौरान सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया जाएगा जाएगा। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले लोग, असामाजिक तत्वों, अपराधियों जीनसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ सकता है, उनका नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया जाएगा। बैठक के दौरान मौके पर बीस सूत्रीय उपाध्यक्ष सरयु प्रसाद यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष सह कोलकोले मुखिया राजेश साहु, लावालौंग पंचायत मुखिया नेमन भारती, हेडूम मुखिया संतोष राम, मंधनियां मुखिया प्रतिनिधी भोला राम, नौशाद आलम, समाजसेवी मुकेश कुमार यादव और बैजनाथ साहु के समेत दर्जन ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]