चतरा। उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोकतमा में कक्षा दशम के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी। विदित हो कि विद्यालय में प्रतिवर्ष माध्यमिक परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी 6 फरवरी से झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसमें विद्यालय के 177 विद्यार्थी शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पार्चन के द्वारा किया गया । दशम वर्ग के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव कथन में कहा कि विद्यालय से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है एक मानव जीवन को कैसे जीना है। इसका सुझाव एवं ज्ञान इस विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा ही उन्हें दिया गया है। अपने शुभकामना संदेश में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों को भविष्य में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय, अपने गांव, जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन करने की बात कही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य उनकी मेहनत के द्वारा निर्मित होगा इसलिए मेहनत से कभी भी पीछे नहीं हटाना है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत होने की पूर्ण संभावना है और इस आशा को विश्वास का रूप देने में विद्यार्थियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन भी किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष बालेश्वर यादव, शिक्षक फिरोज अख्तर, नरेश कुमार, राहुल कुमार, कंचन देवी, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र राम, संजय कुमार पांडे एवं प्रविंद कुमार पासवान ने अहम भूमिका निभाई।