चतरा। उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोकतमा में वर्ग प्रथम से सप्तम तक के विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष कक्षा प्रथम से सप्तम तक के विद्यार्थियों का परीक्षाफल का प्रकाशन अप्रैल माह के अंत तक कर दिया जाता है। विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर वर्गवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ अन्य विद्यार्थियों को जीवन मे और शानदार प्रदर्शन करने की प्रेरणा भी दी गई।
इस वर्ष वर्ग एक में रौनक कुमार (81.6%), वर्ग दो में रोशन कुमार (80.8%), वर्ग तीन में अंजली कुमारी (86.1%), वर्ग चार में शिवानी कुमारी (83.5%), वर्ग पाँच में राखी कुमारी (85.8%), वर्ग छः में प्रियंका कुमारी (78.9%) तथा वर्ग सात में धीरज कुमार (87.02%) ने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाइयां दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए यह कहा कि सभी विद्यार्थियों की अलग पहचान होती है। उन्हें शिक्षकों के साथ मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढने का प्रयास करना होगा। विद्यालय के शिक्षकों का प्रयास विद्यार्थियों के भविष्य में आने वाले कांटों से भरे रास्ते को साफ करना है तथा विद्यार्थियों को उनके जीवन का उद्देश्य स्पष्ट करना है। उन्होंने कहा कि बीता हुआ समय वापस कभी नहीं आता, अतः समय का हमें संपूर्ण प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक राहुल कुमार ने की। कार्यक्रम में शिक्षक फिरोज अख्तर, नरेश कुमार, राघवेंद्र कुमार चौधरी, सन्तोष दयाल, कंचन देवी, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र राम, संजय कुमार पांडे तथा प्रविंद कुमार पासवान उपस्थित रहे।