चतरा। हंटरगंज के जजलो माइंस में डूबे युवक का शव 100 घंटे बाद बाहर निकाला गया। गोताखोरों और एनडीआरफ टीम के द्वारा शव को खोजने में असफल रहने के बाद डीजल पंप चला कर पानी को कम करने के बाद तालाब से शव को बाहर निकाला गया। शव को 12 मार्च की रात करीब 12:00 बजे माइंस से बाहर निकाला गया। देर रात तक पुलिस प्रशासन माइंस के पास ही मौजूद थे। डीजल पंप चला रहे ऑपरेटरों की नजर शव पर पड़ी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दिया। शव को बाहर निकालने में पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे, बीडीओ अभिषेक पांडे और एसआई अनंत शाह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। तालाब में डूबे खजुरिया गांव के रूपेश यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया गया है। दूसरे दिन पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया सॉन्ग खजुरिया गांव पहुंचने के परिजनों के करुण चीत्कार से पूरा गांव मैं मातम पसरा हुआ है।