रंजीत शोंडिक कुन्दा(चतरा):- साक्षी कंट्रक्शन के द्वारा सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का प्रखंड वासियों ने गंभीर आरोप लगाया है। प्रखंड वासियों का कहना है की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुन्दा से लावालौंग तक सड़क निर्माण कार्य साक्षी कंट्रक्शन के द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें कंट्रक्शन के द्वारा पूरी तरह से मनमानी की जा रही है सड़क के किनारे फ्रेंच में मोरम की जगह चिकनी मिट्टी भरा जा रहा है जिससे राहगीरों को कई तरह की परेशानियों के साथ-साथ चिकनी मिट्टी में दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाता है। सड़क निर्माण मे पहले भी अनियमितता बरती गई है रोड को छः इंच कोड़कर हटाना था जबकि कंट्रक्शन के द्वारा ऐसा ना कर सिर्फ 1 से 2 इंच ऊपर के हिस्से को कोड़कर वही दबा दिया गया। हालांकी प्रखंडवासी उस समय भी इसका विरोध किये थे लेकिन पदाधिकारियों के उदासीनता के कारण आज तक इस पर कोई पहल नहीं हुई है। जिससे कंट्रक्शन पूरी तरह से मनमानी करने पर उतारू हो गया।
