apnewsbharat

April 19, 2025 6:01 am
[the_ad id="2162"]

अब बहुत हुआ इंतज़ार,वादा पूरा करो सरकार। एनएमओपीएस, चतरा

एनएमओपीएस से सम्बंधित सरकारी कर्मियों के द्वारा एनपीएस के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन को ले कर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 15 तथा 16 दिसम्बर को विरोध प्रदर्शन बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। एनएमओपीएस के झारखंड इकाई के आह्वान पर एनएमओपीएस द्वारा डिजाइन किए गए “लोगो” वाले बैच को जिसमे अब बहुत हुआ इंतज़ार,वादा पूरा करो सरकार* को टैग लाइन बनाया गया है। इस बैच को अपने कार्यस्थल एवं कार्यस्थल से घर जाने के क्रम में सभी सरकारी कर्मियों के द्वारा लगाया जाएगा। साथ ही साथ फसेबुक, ट्विटर आदि सोशल मीडिया के माध्यम से भी विरोध प्रदर्शन का फ़ोटो शेयर कर एवं मुख्यमंत्री के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल को टैग करके इस विरोध को समग्र रूप दिया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से झारखंड सरकार को अपने वादा खिलाफ़ी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा ।बैठक में ” अब बहुत हुआ इंतज़ार,वादा पूरा करो सरकार*” को टैग लाइन बना कर सभी सोशल मिडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से व्यापक रूप देने का निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि सरकारी कर्मियों के द्वारा 2004 के बाद से लागू नई पेंशन योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाता रहा है। जब झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार नही थी तब उन्होंने इस मुद्दे को अपनी उद्देशिका में सर्वाधिक प्राथमिकता देने की बात को कई बार दोहराया था । सत्ता में आते ही इस मुद्दे को गर्त में डाल दिया गया एवं इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया। विगत वर्षों में कई बार इस पर ध्यान दिलाने का कार्य एनपीएस के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी कर्मियों के द्वारा किया जाता रहा है। अब तक सरकार इसे अनसुनी करती रही है पर अब इसे आंदोलन का रूप देने का निर्णय लिया गया है ताकि माननीय मुख्यमंत्री अपने वादे को जल्द से जल्द पूरा करें। इस बैठक में चतरा जिला इकाई एनएमओपीएस के जिला संजोजक सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष वकील राम, जिला संरक्षक रमेश कुमार साहू, राहुल कुमार यादव, दिलीप कुमार सिन्हा, कुमार चंदन, एवं अन्य सरकारी कर्मचारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]