apnewsbharat

चतरा : सरकारी कर्मियों ने एनपीएस के विरोध में किया वर्चुअल मीटिंग

एनएमओपीएस से सम्बंधित सरकारी कर्मियों के द्वारा एनपीएस के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शित करने के लिए एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में एनपीएस के खिलाफ आंदोलन को सशक्त बनाने के लिए रूपरेखा तैयार किया गया। मीडिया प्रभारी राहुल कुमार पांडेय ने बताया कि इस कड़ी में यह निर्णय लिया गया कि 29 अगस्त को जेएमएम कार्यालय में जा कर एक विज्ञप्ति सौपी जायेगी। साथ ही सरकार को यह याद दिलाने की कोशिश की जाएगी कि सरकार बनाने से पहले उन्होंने सरकारी कर्मियों के लिए नयी पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की बात कही थी परन्तु जब इस पर अमल करने का समय आया तब बार- बार याद दिलाने के बाद भी इस ओर कोई कदम नही उठाया जा रहा है। गौरतलब है कि पूर्व में भी कई बार एनपीएस के खिलाफ आंदोलन को मूर्त रूप दिया गया है और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सरकार को एनपीएस समाप्त करने के लिए प्रतिवेदन दिया गया है परन्तु इसका निकट भविष्य में कोई असर दिखता नजर नही आ रहा है।

वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से चतरा जिला इकाई ने 29 अगस्त को जेएमएम कार्यालय, चतरा में जा कर जेएमएम के जन- प्रतिनिधि के सामने सरकारी कर्मी अपनी मांग रखेंगे। जेएमएम कार्यालय में जाने से पहले जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में सभी एनपीएस के अंतर्गत आने वाले सरकारी कर्मियों को उपस्थित होने का आह्वान किया गया है। यहां अपनी मांगों पर विस्तृत चर्चा के पश्चात ही विज्ञप्ति सौपने का निर्णय लिया गया गया है। इस वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता जिला इकाई एनएमओपीएस के कोषाध्यक्ष वकील राम ने की । इस मीटिंग में जिला संजोजक सुनील कुमार, जिला संरक्षक रमेश कुमार, राहुल कुमार यादव, दिलीप कुमार सिन्हा, नरेश कुमार, कुमार चंदन, आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *