apnewsbharat

November 14, 2024 10:22 pm

Google जल्दी ही भारत में लॉन्च कर सकता है कभी भी हैक ना होने वाला फोन ?

अमेरिका की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी गूगल (Google)अपने नए हैंडसेट गूगल पिक्सेल सिक्स (Google Pixel 6) को मार्केट में जल्द ही लांच करने वाली है। कंपनी ने अभी सिर्फ इस फोन के आने की घोषणा करी है। अभी कंपनी ने कोई निश्चित तारीख नहीं बताइए है लेकिन कंपनी जल्द ही कर सकती है इसका खुलासा ।

कैसा होगा Google Pixel 6 सिक्स ?

इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।
इस फोन में आपको हीटिंग प्रॉब्लम देखने को नहीं मिलेगी। (Google Pixel 6) फोन में आपको एक 6.4 इंच की बड़ी “FHD + Amoled स्क्रीन के साथ साथ 120Hz का एक बेहतरीन रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा
आपको बता दें कि (GooglePixel6) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ 4500mAh की एक बड़ी बैटरी 30W की फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है ।

भारत में लॉन्च होने वाला यह फोन कितना खास होगा और लॉन्च से पहले कौन सी अहम जानकारियां दी गई हैं आइए जानते हैं?

इस बार गूगल ने Snapdragon processor का यूज़ ना करते हुए अपनी खुद की चिप निकाली है जिसका नाम है वाइट चैपल चिप(White chapel chip)। सूत्रों की माने तो इस चिप की परफॉर्मेंस (Snapdragon)870 और 888 के बीच की रहेगी, और (snapdragon) 870 से थोड़ी बेहेतर होगी।
गूगल (Google) का यह फोन भारत में (Android 12) के साथ लेकर आएगा ।और (Google Pixel 6) की लॉन्चिंग कीमत भारत में तकरीबन 65,999 के करीब हो सकती हैं।


इस फोन के दो वेरिएंट होंगे 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 8GB RAM और 256gb स्टोरेज के साथ।
गूगल (Google) के इस बेहतरीन फोन को WhiteChapel chip की तरफ से प्रोड्यूस किया गया है।


आप लोग हमसे फेसबुक ट्विटर और यूट्यूब पर भी जुड़ सकते हैं उसके लिए हमारे सोशल मीडिया आइकन पर क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]