apnewsbharat

April 16, 2025 12:16 pm
[the_ad id="2162"]

ट्रांसफर होने से क्षुब्ध एएनएम ने किया आत्महत्या करने की कोशिश

चतरा। टंडवा थाना क्षेत्र स्थित बरकुटे स्वास्थय उप केन्द्र की एएनएम 35 वर्षीय अनिता रोशनी ट्रांसफर होने से क्षुब्ध होकर शनिवार को अपने केन्द्र में ही आत्महत्या करने की प्रयास की। बताया गया कि वह फांसी लगाने ही वाली थी कि सहकर्मियों ने बचा लिया। जानकारी के अनुसार चतरा सिविल सर्जन ने एएनएम अनिता रोशनी को पिछले 25 जुलाई को ट्रांसफर करते हुए सिमरिया में पोस्टिंग किया। 26 जुलाई को सिविल सर्जन के आदेश पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुदीप ने विरमित कर दिया। इसके बाद भी एएनएम अपने स्वास्थ्य उप केन्द्र में काम कर रही है। ऐसे में चिकित्सा प्रभारी ने उसकी उपस्थिति पर रोक लगा दी। जिससे क्षुब्ध होकर एएनएम आत्महत्या करने की कोशिश की। जानकारों की मानें तो एएनएम अपना तबादला रोकवाने के लिये पुन: सिविल सर्जन के पास गुहार लगायी थी। इस मामले में कोयद पंचायत के मुखिया किसुन राम ने बताया कि विरमित होने की सूचना एएनएम को नहीं मिली थी। मुखिया का कहना है कि एएनएम बेहतर काम तो गांव में कर रही थी। पर तबादला होने से निराश थी। इस मामले में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुदीप कुमार का कहना है कि विभागीय आदेश पर एएनएम को विरमित किया गया। फिलहाल एएनएम ठीक है। इधर टंडवा थाना के इंस्पेक्टर अनिल उरांव का कहना है कि महिला ने अबतक कोई लिखित सूचना थाना को नहीं दी है फिर भी पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]