नविन कुमार पांडेय
शहर के पुरानी कचहरी रोड में नगर भवन के पास स्थित आरबी हाॅस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में तीन सितंबर को निशुल्क हृदय रोग जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में रांची मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपम कुमार सिंह हृदय रोगियों की जांच करेंगे। यह जानकारी आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के निदेशक जीएस राजू व बिनय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि चतरा जिले के हृदय रोगियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटल में निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में आने वाले मरीजों को निशुल्क जांच व परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में हृदय रोग से संबंधित किसी भी तरह की परेशानियां जैसे हाई ब्लड प्रेशर, छाती में भारीपन, सांस फूलना व धड़कन में समस्या से संबंधित मरीजों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविर में निशुल्क इलाज के लिए मरीजों को पहले से नंबर लगाना अनिवार्य होगा। पूर्व से नंबर लगाने वाले मरीजों को प्राथमिकता के साथ परामर्श दिया जाएगा।