चतरा : कन्हाचट्टी बिजली विभाग की ओर से रविवार को राजपुर थाना के समीप शिविर आयोजित कर तकरीबन दो लाख रुपए की वसूली की गई। इस संबंध में जेई अशोक कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से समय-समय पर आयोजित होने वाली शिविर का लाभ विभाग के साथ-साथ उपभोक्ताओं को ही मिल रहा है। बहुत से उपभोक्ता अपनी समस्या को लेकर इधर-उधर भटकते रहते हैं। उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाता लेकिन शिविर में आने के बाद लोगों की समस्या का मौके पर ही समाधान किया जाता है। उन्होंने बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल जमा करने की बात कही। कहा कि अवैध रूप से बिजली का प्रयोग कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मालूम हो कि प्रत्येक माह के 26 व 27 तारीख को बिजली बिल शिविर का आयोजन किया जाता है।