apnewsbharat

चतरा : एक माह तक कोल ट्रांसपोर्टिंग बाधित रहने से भारत सरकार कोल मंत्रालय को हुआ करोड़ों रुपए राजस्व का नुकसान

संजीत मिश्रा /नवीन पाण्डेय

चतरा : चतरा जिले में औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर टंडवा प्रखंड पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। इस प्रखंड में संचालित आम्रपाली कोल परियोजना में उत्खनन कार्य के साथ पिछले चार वर्षों से ट्रांस्पोटिंग कार्य मां अंबे कंपनी के द्वारा किया गया। इस वर्ष नए टेंडर में ट्रांस्पोटिंग कार्य आरकेटीसी कम्पनी को दिया गया। जिसके पश्चात सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कम्पनी ने शिवपुर रेलवे साइडिंग तक ट्रांस्पोटिंग किए जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढेनुमा तलाव बना। दिया ताकि नई कम्पनी ट्रांसपोर्टिंग कार्य नहीं कर सके या कार्य प्रारम्भ भी करें तो विलम्ब होने पर CCL के द्वारा करवाई किया जा सके। मां अंबे कंपनी के इस घिनौने करतूत से स्थानीय भू रैयतों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। और तो और बल्कि गड्ढे को भरने में एक माह तक आम्रपाली कोल परियोजना में शिवपुर रेलवे साइडिंग तक ट्रांसपोर्टिंग का कार्य बिल्कुल ठप रहा है। जिससे भारत सरकार कोल मंत्रालय को करोड़ों रुपए राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा है। जिस ट्रांस्पोटिंग सड़क में तालाब व गड्ढे बनाये गए दरअसल वह सड़क CCL के द्वारा अधिग्रहण नहीं किया गया है। पिछले चार वर्षों से माँ अम्बे माईनिंग के द्वारा रैयतों के जमीन पर बनाए गए सड़क के माध्यम से ही शिवपुर रेलवे साइडिंग तक कोयला पहुँचाया जा रहा था, पर जैसे ही इस बार कंपनी को टेंडर नहीं मिला, कंपनी के द्वारा गड्ढा खोद दिया गया। हालांकि आरकेटीसी कम्पनी को इस सड़क को सुचारू रूप से शुरू करने में करोड़ो रूपये खर्च करना पड़ा है। जिन रैयतों का जमीन है, उसमें लाल किशुन यादव, त्रिवेणी यादव, कुलदीप यादव, अंदु गंझु, लवकेश भुईया, बलराम यादव, विकास यादव, भुनेश्वर यादव सुरेंद्र यादव, द्वारका यादव, कोमल यादव तथा महेश यादव का नाम शामिल है। इन लोगों ने कंपनी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। इस प्रकरण में जिस प्रकार से पैसों का बंदरबांट हुआ है, इसकी यदि निष्पक्ष जांच हो तो कई चौकाने वाले खुलासे भी सामने होंगे। तथा इस कंपनी के कई बड़े पदाधिकारी भी सलाखों के पीछे होंगे। ग्रामीणों का आक्रोश आने वाले समय में यदि आंदोलन का रूप ले ले तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *