apnewsbharat

एसडीपीओ ने बिरहोरों के बीच पहुंचकर किया सामग्रियों का वितरण

लावालौंग। प्रतिनिधि
प्रखंड मुख्यालय स्थित बिरहोर कॉलोनी पहुंचकर सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार प्रियदर्शी ने विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया। इस दौरान बिरहोर परिवार के दर्जनों बच्चों के बीच उन्होंने स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, कटर और रबर का वितरण किया। साथ ही यहां काफी देर तक रुक कर वे बिरहोर बच्चों को प्रतिदिन स्कूल जाने के लिए प्रेरित करते रहे। वहीं दर्जनों बिरहोर परिवारों के बीच गर्म चादर, चप्पल, मिठाई और टॉफी का वितरण भी उन्होंने किया। इस दौरान बिरहोर परिवारों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी अपने-अपने बच्चों को स्कूल भेजें और सरकार एवं प्रशासन के द्वारा विलुप्त होते बिरहोर जनजाति के लिए चलाए जा रहे हैं विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं‌। वहीं डीएसपी एवं एसआई रोहित कुमार ने बिरहोर बच्चों एवं उनके माता-पिता को साफ सुथरा कपड़े पहने और घर के आसपास के परिसर को साफ एवं स्वच्छ रखने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं समय-समय पर बिरहोर कॉलोनी पहुंचकर बच्चों एवं उनके रहन-सहन का जायजा लेता रहूंगा। मौके पर उपस्थित अन्य जवानों के साथ-साथ समाजसेवी मुकेश यादव ने भी अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *