डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कोरोना काल के बीच आपके पास सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है। इसलिए बिना देर किए आप तुरंत अप्लाई करें DSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर। दरअसल, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज ने स्टेनोग्राफर ग्रेड- II समेत 83 पदों पर भर्तियां निकाली है और इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 22 मई तक जारी रहेगी।
जानकारी विस्तार से
- स्टेनोग्राफर के अलावा लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत 83 पद है।
- आप अगर फार्म अप्लाई करना चाहते हैं तो,ऑफिशियल वेबसाइट dssc.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।
- आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं-12वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स को हिंदी टाइपिंग भी आना चाहिए।
- आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 27 साल के बीच होनी चाहिए।
- आयु सीमा में छूट और पदानुसार आयु सीमा की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
- ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत 1 मई से हो गई है और अंतिम तारीख 22 मई है।
- सभी कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
- सैलरी की बात करें तो 19900 रुपए से लेकर 81100 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
- पदानुसार सैलरी की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।