लावालौंग। प्रतिनिधि
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत मंगलवार को लावालौंग प्रखंड के लावालौंग पंचायत सचिवालय सभागार एवं मांधनिया पंचायत भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत मुखिया नेमन भारती, पंचायत सचिव सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विनय चौधरी, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को पंचायत मुखिया, रोजगार सेवक एवं अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समुदाय सहित सभी पात्र लाभुकों को विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना तथा उनके जीवन स्तर में सुधार लाना था। इस दौरान वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन जैसी योजनाओं के लिए आवेदन लिए गए और लाभुकों को शीघ्र लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया गया। साथ ही, ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं एवं जीवन बीमा योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त बनाने की दिशा में भी प्रयास किया गया। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे जागरूक बनें और अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। शिविर में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक रोहित कुमार, मनरेगा ऑपरेटर सुभम कुमार, संदीप कुमार, बीटीटी विमला देवी, आंगनबाड़ी सेविकाएं, जेएसएलपीएस की पशु सखी अनीता देवी, नवजीवन सखी प्रतिमा देवी, रूबी देवी, कंचन कुमारी, बिंदु कुमारी, उपमुखिया पति मुकेश यादव, भोला यादव समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।