apnewsbharat

April 19, 2025 5:53 am
[the_ad id="2162"]

भव्य कलश यात्रा के साथ हनुमान सह शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ

लावालौंग। प्रखंड क्षेत्र के मंधनियां गांव में शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय हनुमान सह शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ हो गया।सर्वप्रथम बाह्य पूजा के बाद दस महादान एवं पंचगव्य करण के पश्चात स्नान इत्यादि शुद्धिकरण क्रिया किया गया।इसके बाद 551 श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश रखकर मंधनियां स्थित यज्ञ मंडप से अमानत नदी पहुंचे।

यहां गंगा,वरूण,गौरी गणपती एवं पंच लोकपालों के पूजन के बाद स्थल मातृका एवं जल मातृका का पूजन के बाद कलश में जल भरकर श्रद्धालु पुनः यज्ञ मंडप पहुंचकर कलश स्थापन किया। संपूर्ण यज्ञ का कार्यक्रम पंडित अमित कुमार मिश्रा के निर्देशन में संपन्न कराया जा रहा है।वही यज्ञ कर्म एवं पूजन आचार्य रामनाथ पाठक के द्वारा किया जा रहा है। यज्ञ समिति के सदस्यों ने कहा कि मंधनियां जैसे सुदूरवर्ती गांव में इतनी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा कलश उठाना बेहद गर्व की बात है।खासकर पूरे पंचायत के हर गांव से एवं अन्य पंचायत के महिलाओं ने भी कलश उठाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

आज मंडप प्रवेश,वेदी पूजन एवं भव्य भंडारे के साथ यज्ञ का कार्य अग्रसर किया जाएगा।यज्ञ को सफल बनाने में समिति के विनय विश्वकर्मा,प्रदीप विश्वकर्मा,विनोद विश्वकर्मा,पिन्टू विश्वकर्मा,गुड्डू गंझू,अमित गंझू,पिन्टू गंझू,महेंद्र केसरी,राजेश केसरी,रंजीत केसरी,भोला केसरी, बाली गंझू,सुरेश गंझू,हुलाश गंझू,रमेश गंझू,मुकेश गंझू,संजीत केशरी,संजय केशरी,कमलेश गंझू,नरेश गंझू,आशिष गंझू,महेश गंझू,प्रभु गंझू एवं पंचायत के मुखिया भोलाराम,पंचायत समिति सदस्य बैजनाथ राम,राजेंद्र भुइयां,उपेंद्र गंझू,कृष्णा गंझू,गोलु गंझू,दिनेश गंझू,अशोक गंझू,सुदेश्वर गंझू समेत अन्य लोग भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]