apnewsbharat

November 15, 2024 3:50 am

प्रखंड के विभिन्न ईदगाहों में उमड़ी नमाजियों की भीड़

konchi idgah

लावालौंग। प्रतिनिधि

प्रखंड मुख्यालय और आसपास के इलाकों में भाईचारे और सद्भाव का प्रतीक ईद का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। लावालौंग के हुटरू स्थित ईदगाह में लगभग सात बजे नमाज अदा की गई। वहीं हेडुम पंचायत स्थित कोंची गांव में सुबह  आठ बजे ईद-उल-फित्र कि नमाज अदा कि गई। साथ ही कोलकोले और मजडीहा समेत विभिन्न इदगाहों पर ईद की नमाज अदा की गई। कोंची के ईदगाह के पास मेला सा महौल बना रहा। बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। जमाज अदा करने के बाद बच्चे, युवा, वृद्ध एक दूसरे को ईद की बधाई देते हुए आपस में गले मिले। इसके बाद एक-दूसरे के घर जाकर सेवई खाने और खिलाने का सिलसिला दिन भर चलता रहा। लावालौंग के मो. हसीब और कोंची के मो. महमुद समेत कई लोगों नें ईद की बधाई लावालौंग वासियों को दी है। त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए लावालौंग के थानेदार विवेक कुमार के नेतृत्व में दिन भर पुलिस गश्त करती रही।

ईदगाह में उमड़ी भीड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]