apnewsbharat

November 14, 2024 10:43 pm

चीन में कोरोना से हालत खराब, भारत पर कितना खतरा? क्‍या वैक्‍सीन बूस्‍टर बचाएगा?

चीन। एजेंसी

चीन में कोरोना वायरस के मामले बेकाबू हो गए हैं। अस्‍पतालों में जगह नहीं है, श्‍मशान में लाशों का अंबार लगा है। महामारी एक्‍सपर्ट एरिक फील-डिंग का दावा है कि अगले तीन महीनों में चीन की 60 प्रतिशत से ज्‍यादा आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी होगी। बकौल डिंग, बीजिंग में सत्‍ताधारी चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (CCP) की कोविड नीति पूरी दुनिया के लिए फिर खतरा पैदा कर सकती है। डिंग के अनुसार, CCP का मूड है कि जितने लोग संक्रमित होने हैं, हो जाएं। मौतें होती रहें, फर्क नहीं पड़ता। जल्‍द संक्रमण होगा और जल्‍द मौतें होंगी तो पीक भी जल्‍दी आएगा।

कुछ एक्‍सपर्ट्स के अनुसार, चीन में कोविड के मामले कुछ घंटों में डबल हो जा रहे हैं। मौतों के सही आंकड़े बाहर नहीं आ पा रहे। भयावह माहौल की जितनी जानकारी मिली है, हालात उससे कहीं ज्‍यादा खराब हैं। चीन में ओमीक्रोन का सबवेरिएंट BF.7 कहर बरपा रहा है। चीन की हालत पर भारत समेत बाकी देशों की नजर है। डर है कि चीन के रास्‍ते एक बार फिर कोविड पूरी दुनिया पर छा सकता है। भारत को कितना खतरा है, आइए समझते हैं।

चीन में कोरोना से हालात कितने बुरे हैं?

कोरोना की शुरुआत चीन से हुई और अब वह महामारी के शायद सबसे बुरे दौर से जूझ रहा है। कई शहरों में अस्‍पताल फुल हैं, मॉर्च्‍युरी में लाशों का ढेर लगा है। चीनी सरकार आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बता रही मगर रिपोर्ट्स बताती हैं कि स्थिति बेहद भयावह है। कई साइंटिफिक मॉडल्‍स दावा करते हैं कि हालिया लहर में चीन में 5-20 लाख मौतें हो सकती हैं। कोविड मामलों की संख्‍या 80 करोड़ तक जा सकती है।

चीन में फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट क्‍या है?

कोविड के ओमीक्रोन वैरिएंट ने पिछले साल से कहर बरपा रखा है। इसके कई रूपों ने भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों को संक्रमित किया। चीन में अभी ओमीक्रोन का सबवैरिएंट BF.7 फैल रहा है। BF.7 ओमीक्रोन वैरिएंट BA.5 की सब-लीनिएज BA.5.2.1.7 का शॉर्ट फॉर्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी संक्रामकता ओमीक्रोन के बाकी सभी सबवैरिएंट्स से कहीं ज्‍यादा है।

BF.7 का इनक्‍यूबेशन पीरियड (संक्रमण से लक्षण दिखने के बीच का वक्‍त) कम है और पहले से कोविड संक्रमित/वैक्‍सीनेटेड लोगों को भी आसानी से इन्‍फेक्‍ट कर सकता है। BF.7 से संक्रमित एक व्‍यक्ति औसतम 10 से 18.6 लोगों को संक्रमित कर सकता है। इसके लक्षण वगैरह ओमीक्रोन के बाकी वैरिएंट्स जैसे ही हैं।

क्‍या सावधानी बरतें कि न हों चीन जैसे हालात

नई दिल्‍ली के संत परमानंद अस्पताल में फिजिशियन डॉ अमरेंद्र झा का कहना है कि अभी लोग एक देश से दूसरे देश आ जा रहे हैं, ऐसे में नए वैरिएंट फैलने की आशंका तो रहती है। हालांकि, इसका असर ज्यादा नहीं होना चाहिए क्योंकि इम्यूनिटी लेवल भी हमारे यहां ज्यादा है। उन्‍होंने कहा कि लोग पहले से सावधानी बरतें और जिन्होंने अब तक बूस्टर डोज नहीं लिया, वह डोज जरूर लें। जिन लोगों को अन्य बीमारियां हैं, जैसे डायबिटीज, बीपी और कॉलेस्ट्रॉल, वह खास खयाल रखें। बच्चे, बुजुर्ग और प्रेग्नेंट महिलाएं भी ध्यान रखें। आजकल बदलते मौसम से लोगों में सर्दी और खांसी जुकाम का लक्षण है। तीन दिन से ज्यादा बुखार है, तो कोविड टेस्ट करवा सकते है। बचाव की जरूरत से इंकार नहीं कर सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]