मुंबई की भायखला जेल में कोरोना विस्फोट का मामला सामने आया है। यहां पिछले 10 दिनों के अंदर छह बच्चों समेत कुल 39 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी कोविड संक्रमितों को आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक, कुल 120 स्टाफ और कैदियों की कोरोना जांच की गई थी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कुल 120 कैदियों की जांच की गई थी। उन्होंने कहा कि संक्रमण से पीड़ित 39 में से 36 को पास के पाटनवाला स्कूल में पृथकवास में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है।
अधिकारी ने बताया कि एक गर्भवती महिला को एहतियात के तौर पर जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।