apnewsbharat

November 15, 2024 4:10 am

सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्लान के तहत बांटे खेल सामग्री

लावालौंग। प्रतिनिधि

प्रखंड मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ कैंप में सिविक एक्शन प्लान के तहत सीआरपीएफ ए-11 बटालियन के द्वारा जरूरतमंदों व छात्रों के बीच खेल और आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान सीआरपीएफ के द्वारा दर्जनों स्कूलों के बच्चों के बीच फुटबॉल, वॉलीबॉल, नेट एवं महिलाओं के बीच त्रिपाल का वितरण किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए कमांडेंट वेद प्रकाश नें बताया कि सीआरपीएफ 24 घंटे क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए तैयार है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करवाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। वहीं इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस एवं पब्लिक के बीच अच्छा सामंजस्य स्थापित करना भी हमारा लक्ष्य है। जिससे समाज के उत्थान कार्यों को बढ़ावा दिया जा सके। वहीं स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आज की युवा पीढ़ी सही और इमानदारी पूर्वक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करती है तो निश्चित ही भविष्य में उनके कदम कभी भी गलत रास्ते पर नहीं जाएंगे। साथ ही सुदृढ़ भारत निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही स्वयं को इतना सशक्त बनाएं कि किसी से मदद लेने की आवश्यकता ना पड़े बल्कि हम दूसरों के संरक्षक एवं मददगार बन सकें। पढ़ाई, खेल, व्यापार एवं अन्य कला कौशल में अपनी योग्यता एवं क्षमता को पुष्ट करके देश एवं प्रखंड का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के दौरान लावालौंग और मंधनियां पंचायत के दर्जनों गांव के जरूरतमंदों के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया। मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक कमांडेंट हुकरे प्रशांत गणेश, बिनोद कुमार कनौजिया, थाना प्रभारी नंदन कुमार सिंह, मुखिया नेमन भारती समेत अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]