चतरा। प्रतिनिधि
जिले के अग्रणी कोचिंग संस्थान संकल्प ने 12वीं के छात्रों को फेयरवेल पार्टी दिया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर चतरा की प्रसिद्ध कवयित्री स्वेता सिन्हा उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य कि कामना के साथ जीवन जीने कि कला पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र देश के भविष्य होते हैं। अगर वे अच्छे शिक्षक के हाथों में आते हैं देश के लिए कल्याणकारी होते हैं।

वहीं संकल्प के निदेशक अभिनीत कुमार ने छात्रों से अपने करियर को देखते हुए अभी से तैयारी में लग जाने को कहा। जिसके बाद सुबोध पाठक ने छात्रों को अध्यात्म का आत्मसात करते हुए अपने लक्ष्य कि ओर बढ़ने का संदेश दिया। फेयरवेल कार्यक्रम स्वराज मंदिर चतरा में किया गया। इस दौरान छात्रों ने एक से बढ़के एक प्रस्तुति दिया। जिसने वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मौके पर शिक्षक राहुल कुमार, राजीव नयन प्रकाश, रामाधार सिंह और कृष्णा पाठक समेत संस्थान के सभी छात्र उपस्थित थे।