धर्मेंद्र पाठक
चतरा। सदर थाना क्षेत्र के डीडीसी आवास के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि इस घटना में एक युवक घायल है। जिसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर किया गया है। बताया जाता है कि मृतक छात्रा साक्षी कुमारी सदर थाना क्षेत्र के सिकिद गांव निवासी शिक्षक बिरेंद्र कुमार पांडेय की पुत्री थी। जो मिशन में पढ़ाई करती थी। पिछले दिनों उनका विद्यालय से विदाई दिया गया था। बताया जाता है कि छात्रा स्कूटी से अपने भाई के लाने डीएवी जा रही थी। इस दौरान डीडीसी आवास के समीप एक बाइक ने टक्कर मार दी। इस घटना में वह गभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों के विलाप से सदर अस्पताल में माहौल गमगीन हो गया। घटना की सूचना पर एसडीपीओ अविनाश कुमार दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुँचे और घटना की जानकारी ली। मौके पर सदर बीडीओ गणेश रजक सदर अस्पताल पहुँचे और मामले की तहकीकात में जुटे हैं।