apnewsbharat

चतरा : टीएसपीसी के विरूद्ध चतरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

नवीन कुमार पाण्डेय

चतरा : प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के विरूद्ध चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी को मिली है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप और मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुवा है। सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में झारखंड पुलिस और जगुआर की संयुक्त टीम ने टीएसपीसी के ट्रेनिंग कैंप और गन फैक्ट्री को ध्वस्त किया। कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में सफलता मिली है। एसपी राकेश रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 1 सेमी ऑटोमेटिक मैगजीन लगा राइफल, 1 देशी भराठी बंदूक, 1 टूटा हुआ भराठी बंदूक, 12 एमएम का सीलिंग लगा एक देसी बंदूक, 1 वायरलेस सेट, 1 अर्धनिर्मित कट्टा, WCC 43 लिखा 109 चक्र जिंदा गोली, EC 43 लिखा 32 चक्र जिंदा गोली, PC 43 लिखा 32 चक्र जिंदा गोली, RC 43 लिखा 10 चक्र जिंदा गोली, 13 चक्र जिंदा कारतूस, 27 पीस गोली का खोखा, 1 सोलर प्लेट, 2 हथौड़ा, 2 टेंसा आरी, 2 सडसी, 1 लोहारी भांति, 1 हैंड ड्रिल, 3 भाइस, 1 चूड़ी काटने वाला डाई, 1 बरमा ड्रिल, 4 मैगजीन पाउच, 1 देशी पिस्टल का बैरक, काला रंग का मैगजीन पाउच, 2 एल्युमिनियम डेग, 3 जोड़ी जुत्ता, हथियार बनाने में प्रयुक्त विभिन्न औजार रखा 15 किलो का झोला बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *