apnewsbharat

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर में पहुंचे उपायुक्त

लावालौंग। प्रतिनिधि

प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें प्रखंड क्षेत्र स्थित रिमी पंचायत के टिकदा गांव में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी रमेश घोलप ने फीता काटकर व दीप प्रचलित कर शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहीं भटकना न पड़े इसके लिए सरकार के द्वारा पंचायत स्तर पर ही शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि शिविर में आने वाले लोगों को न सिर्फ सभी योजना की जानकारी दी जाए बल्कि लोगों की समस्या का त्वरित गति से निष्पादन करने का प्रयास किया जाए। सड़क और बिजली से संबंधित समस्याओं पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं संबंधित विभागों से इस संबंध में बात करने के बाद उन्हें क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान करने का निर्देश दूंगा।

वृक्षारोपण करते उपायुक्त व अन्य।

पुलिस कप्तान विकास कुमार पांडेय ने क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र अफीम की खेती के लिए जाना जाने लगा है जो अच्छी बात नहीं है। मैं यहां के लोगों से अपील करता हूं कि लोग इस तरह के मादक पदार्थों का खेती छोड़े और सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। क्योंकि अफीम की खेती करने से एक तो क्षेत्र की जमीन बंजर होती है और दूसरी तरफ पकड़े जाने पर कानून में बहुत ही कड़े सजा का प्रावधान है। कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ 190 वीं बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार ने अपने संबोधन के दौरान खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं देख रहा हूं कि क्षेत्र के लोग अब जागरुक हो रहे हैं। जिसके कारण मुझे आशा है कि अब इस क्षेत्र से नक्सली समस्या समाप्त होगी और यहां के लोग विकास के पद पर आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती, अंचल अधिकारी सुमित कुमार झा और प्रखंड प्रमुख मनीषा देवी समेत क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

बख्से नहीं जाएंगे अफीम की खेती करने वाले – एसपी

प्रखंड क्षेत्र स्थित टिकदा गांव में चल रहे ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान चतरा पुलिस कप्तान विकास कुमार पांडेय ने अफीम की खेती करने वाले लोगों को कड़े शब्दों में हिदायत देते हुए कहा है कि अफीम की खेती करने वाले बक्से नहीं जाएंगे। विगत कुछ वर्षों से यह क्षेत्र मिनी अफगानिस्तान बनने के राह पर अग्रसर हो रहा है जो क्षेत्र के लिए सही नहीं है। हालांकि पूर्व में पुलिस के द्वारा अफीम उन्मूलन को लेकर सराहनीय कार्य किए गए हैं फिर भी इस क्षेत्र के कुछ लोग अपने गलत हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब उनकी पहचान कर उन्हें जेल की सलाखों के बीच भेजने का समय आ गया है। जिसके लिए अब जिस क्षेत्र में अफीम की खेती हो रही है वहां के जनप्रतिनिधि ग्रामीण पुलिस और वनकर्मी पर चतरा पुलिस मामला दर्ज कर करेगी।

उपायुक्त की गाड़ी का टायर हुआ पंचर

प्रखंड क्षेत्र स्थित टिकदा गांव में हो रहे ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम से लौटने के क्रम में उपयुक्त रमेश घोलप के गाड़ी का टायर पंचर हो गया। जो सरकार के द्वारा विकास को लेकर किए गए बड़े-बड़े दावों की कलई खोल रहा है। दरअसल बात यह है कि प्रखंड मुख्यालय से पलामू की और जाने वाला पथ बिल्कुल ही खराब स्थिति में है। यह सड़क कभी बनाया ही नहीं गया जिसके कारण पूरे सड़क में बड़े-बड़े बोल्डर निकले हुए हैं। और कच्चा सड़क होने के कारण यहां बारिश के मौसम में गाड़ी चलाना तो दूर पैदल चलना भी दुभर हो जाता है। लेकिन इसी क्रम में उपायुक्त ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ मैं शिरकत करने पहुंचे थे। जहां से लौटते समय उनकी गाड़ी में खराब सड़क का पत्थर लग गया जिससे उनकी गाड़ी का एक टायर पंचर हो गया। जिसके कारण उन्हें प्रखंड मुख्यालय में भोजन के बाद थोड़ी देर रुकना पड़ा। फिर गाड़ी बनने के बाद ही वह यहां से जिला मुख्यालय जा सके।

oplus_1024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *