लावालौंग। प्रतिनिधि
मंगलवार को चतरा के उपायुक्त ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बैंक ऑफ इंडिया और उत्क्रमित हाई स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों की उपस्थिति दवाइयों की उपलब्धता और चिकित्सकों की उपस्थिति की निगरानी किया। इस दौरान 20 सूत्री उपाध्यक्ष सरयू प्रसाद यादव ने उन्हें बताया कि फिलहाल लावालोंग में कोई भी चिकित्सक पदस्थापित नहीं है। यह अस्पताल और जीएनएम के भरोसे ही चल रहा है। वहीं दूरदराज से आए ग्रामीणों ने अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता नहीं होने की भी शिकायत कि, जिस पर उपायुक्त ने उन्हें हर संभव व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। वही बैंक ऑफ इंडिया में निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रबंधक संजय कुमार चौहान से बात करते हुए नए प्रिंटर मशीन के द्वारा कुछ लाभुकों का पासबुक भी प्रिंट करवाया। जिसके बाद प्रखंड कार्यालय के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी उन्होंने प्रखंड कार्यालय जाकर लिया। अंत में उपायुक्त उत्क्रमित हाई स्कूल लावालौंग गए। जहां उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी मध्याह्न भोजन और छात्रों की उपस्थिति का जायजा लिया। जिसके बाद उपायुक्त कुंदा प्रखंड की ओर चले गए। मौके पर बीडीओ अमित कुमार, प्रमुख मनीषा देवी, उप प्रमुख महमूद खान, सांसद प्रतिनिधि से भाजपा नेता पवन सिंह और अस्पताल के एलटी मोहम्मद तौफीक समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।