apnewsbharat

November 15, 2024 9:33 am

चारा घोटाला: लालू प्रसाद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, डोरंडा कोषागार मामले में बचाव पक्ष की बहस शुरू

लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में बचाव पक्ष की ओर से बहस प्रारंभ हो गई है। मंगलवार को फिजिकल कोर्ट में चारा घोटाले के आरोपी तत्कालीन वित्त सचिव फूल चंद सिंह की ओर से उनके अधिवक्ता ने बहस प्रारंभ की। आगे भी बहस जारी रहेगी। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में चारा घोटाला मामले की सुनवाई अब सप्ताह में तीन दिन फिजिकल कोर्ट में होगी। अदालत के निर्देश पर गुरुवार को दिन के 11:30 बजे मामले में सुनवाई होगी। अन्य दिनों में अपराह्न ढाई बजे मामले की सुनवाई होगी, जो कि पूर्व से निर्धारित है। सीबीआई की विशेष अदालत मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को फिजिकल सुनवाई करेगी। लालू प्रसाद के अधिवक्ता ने बताया कि अगले महीने से मामले में बहस प्रारंभ कर सकते हैं। अदालत में बहस के दौरान सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह मौजदू थे। बता दें कि डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े आरसी 47ए/96 मामले में सीबीआई की बहस सात अगस्त को पूरी होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से बहस शुरू की गई है। मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, तत्कालीन पशुपालन सचिव बेक जुलियस समेत 108 आरोपी मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]