सुनील कश्यप
चतरा : शहर के अंसार मोहल्ला में नहाने के दौरान एक नर्स का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करना मनचलों को महंगा पड़ गया है। थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ सौरभ के लिखित आवेदन पर त्वरित कारवाई करते हुवे सदर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस की पकड़ से अभी भी 2 युवक फरार है। इधर फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बताते चलें की अंसार मोहल्ला निवासी हबीब अंसारी के पुत्र असलम ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक महिला नर्स का वीडियो बना लिया था। उक्त युवकों के द्वारा नर्स को ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया जा रहा था। वीडियो को वायरल नहीं करने के एवज में उससे न सिर्फ मोटी रकम की मांग की जा रही थी बल्कि उक्त नर्स का शारीरिक शोषण करने का भी प्रयास किया जा रहा था। मनचलों के द्वारा करीब 10 दिनों तक उसे खूब परेशान किया गया और धमकी दी गई। अंततः उसने अपने वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मनचलों के विरुद्ध डॉ सौरभ के द्वारा लिखित शिकायत सदर थाना में की गई। थाना में एफआईआर दर्ज होते ही सदर पुलिस त्वरित करवाई करते हुए इस घटना में शामिल एक युवक को न सिर्फ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बल्कि घटना में शामिल अन्य दो युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है। अन्य फरार युवकों की गिरफ्तारी को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का संघ जल्द ही एसडीपीओ और एसपी से भेंट करेगा।