कृष्णा पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान पलामू प्रमंडल किसान मोर्चा प्रभारी उपेंद्र मिश्रा नहीं बताया कि हम सभी देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए जनकल्याण वह लाभकारी योजनाओं की जानकारी जनता के बीच पहुंच रहे हैं। वहीं भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, मातृ वंदना योजना, जनधन योजना, स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाएं जो गरीबों के हित में कल्याणकारी हैं उनसे देश भर के करोड़ परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। हर गरीब परिवार के लोग केंद्र की योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा रहे हैं। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किए गए कार्यों को दिखा कर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि आज तक कभी भी चतरा लोकसभा क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवार सांसद नहीं बना है। इस बार चतरा लोकसभा क्षेत्र के लोगों के पास सुनहरा अवसर है कि वह एक स्थानीय उम्मीदवार को अपना सांसद बना सकते हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र स्थित रतनाग, टुनगुन, पारामातु, लावालौंग, लमटा और हेडुम पंचायत के दर्जनों गांवों में भ्रमण कर कर ग्रामीणों को भारत सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष तिलेश्वर राम, सुजीत जायसवाल, शंकर दयाल सिंह और संजय पांडेय समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।