डिजिटल डेस्क,दिल्ली। अगर आप 10वीं पास हो गए है और आगे चलकर सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। जी हां, 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए इंडियन पोस्ट सर्विस ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के कुल 1,940 पदों पर भर्तियां निकाली है, जिसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि, इंडिया पोस्ट के बिहार पोस्टल सर्कल ने GDS के लिए ये भर्तियां निकाली है। ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तारीख 26 मई 2021 है। तो जल्दी से आवेदन करें।
जानकारी विस्तार से
- इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 27 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
- अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो, appost.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते है।
- आवेदन भरने की अंतिम तारीख 26 मई तक हैं।
- कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी विषय के साथ 10वीं पास होना जरुरी है।
- आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
- ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।