लावालौंग। प्रतिनिधि
प्रखंड क्षेत्र स्थित बांदु गांव में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महासभा के लोगों के द्वारा महादानवीर भामाशाह की जयंती मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य साहू ने किया। कार्यक्रम में सबसे पहले उगम साहू के द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्य किया गया। जिसके बाद समाज के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा दानवीर भामाशाह की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया गया। इस दौरान पूर्व शिक्षक अर्जुन साहू ने भामाशाह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दानवीर भामाशाह तैलिक समाज ही नहीं अपितु पूरे देश के लिए आदर्श हैं। अपना संपूर्ण जीवन देश सेवा के लिए अर्पण कर दिया।
अकबर के साथ युद्ध में महाराणा प्रताप हार गए थे और उनका राज्य छीना जा चुका था ऐसे में भामाशाह ने अपनी संपूर्ण संपत्ति का दान महाराणा प्रताप को किया था। जिसके बाद उसी धन से महाराणा प्रताप ने नई सेना का गठन किया और पुनः युद्ध कर अपना मेवाड़ साम्राज्य को प्राप्त किया था। इसके अलावा मौके पर होरिल सामने लोगों को कहा कि हमें भामाशाह के व्यक्तित्व को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। उनका जीवन हमें देशभक्ति का संदेश देने के साथ-साथ यह भी बताता है कि हमें अपने देश के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर देना चाहिए। जिसके बाद कार्यक्रम का संचालन कर रहे उमेश कुमार साहू ने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद आदरणीय 28 अप्रैल को चतरा में बृहद रूप से महा दानवीर भामाशाह जयंती मनाई जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम में कुंवर साहू, विजय साहू, प्रमोद कुमार गुप्ता, संतोष साहू, संजय साहू, डेगन साहू, चेतलाल साहू, बालेश्वर साहू, शंभू साहू, पप्पू कुमार, दिलीप कुमार, रिंकू देवी, विनीता देवी, सोनी देवी, प्रतिमा देवी, उर्मिला देवी और सतीश साहू समेत तैलिक समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।