apnewsbharat

November 15, 2024 3:40 am

Asus ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी Asus (आसुस) ने भारत में नए स्मार्टफोन ZenFone 8 (जेनफोन 8) और ZenFone 8 Flip (जेनफोन 8 फ्लिप) को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही फोन में पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए दोनों में 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फिलहाल दोनों स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च किया गया है। भारत में इन्हें कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।  

बात करें कीमत की तो ZenFone 8 स्मार्टफोन की कीमत 599 यूरो (करीब 53,293 रुपए) है। वहीं, ZenFone 8 Flip की कीमत 799 यूरो (करीब 71,000 रुपए) रखी गई है। कितने खास हैं ये दोनों स्मार्टफोन, आइए जानते हैं…

Redmi Note 10S स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ZenFone 8 के स्पेसिफिकेशन
ZenFone 8 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 5.9 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके  फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में 16GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड भारत में हुआ लॉन्च

ZenFone 8 Flip के स्पेसिफिकेशन
ZenFone 8 Flip स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका इस्तेमाल फ्रंट और बैक में किया जा सकता है। इसमें पहला 64 मगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। 

इस स्मार्टफोन में मल्टीटास्क के लिए 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]