चतरा। द विजन पब्लिक स्कूल पिपराही में बुधवार को अंतररास्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की एक आपात बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार रविदास ने की। वहीं उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अरबिंद कुमार सिंह व विशिष्ठ अतिथि के तौर पर प्रदेश संगठन सचिव सह प्रदेश मीडिया प्रभारी अनुज कुमार पांडेय, जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। बैठक के दौरान संगठन विस्तार एवं कोरोना महामारी काल मे एसोसिएशन की भागीदारी पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में पहुंचे इटखोरी, मयूरहंड व पथलगड्डा के नव चयनित कार्यकर्तायों को मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर संजीत कुमार, अजित कुमार सिंह, रामसेवक राम, गुड्डू कुमार रजक, चंदन कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, बीरेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार समेत इटखोरी, मयूरहंड व पथलगड्डा के कई सदस्य उपस्थित थे।