झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने आज संयुक्त असैनिक प्रारंभिक सेवा परीक्षा 2021 के मॉडल आंसर की जारी कर दिए। जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 19 सितंबर 2021 को किया गया था। जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के आंसर की आयोग की वेबसाट पर उपलब्ध हैं।
जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब अपनी परीक्षा के आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। किसी अभ्यर्थी को परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों या उनके उत्तर को लेकर कोई आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति भी निर्धारित प्रक्रिया के तहत दर्ज करा सकते हैं। आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 28 सितंबर है।
आंसर की के आधार पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए भ्यर्थियों को अपने रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और प्रश्न संख्या आदि के साथ आयोग को anskeyobj@jpsc.gov.in को ईमेल करना होगा। आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि मेल में अटैच की गई फाइनल 22 एमबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।