‘सिंघम’ स्टार अजय देवगन पिछले साल फ़िल्म ‘तानाजी’ लेकर आए थे और अब 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी उनकी फ़िल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ हुई है.
अजय देवगन का मानना है कि भारत का असल इतिहास सामने लाना बहुत ज़रूरी है क्योंकि उनके मुताबिक़ इसे दबा दिया गया था और मौजूदा पीढ़ी को जानना ज़रूरी है कि देश किनके बलिदानों पर खड़ा है.
बीबीसी से रूबरू हुए अजय देवगन ने भारत के इतिहास पर टिप्पणी करते हुए कहा, “भारत के नौजवानों को ये सारी कहानियाँ बताना बहुत ज़रूरी है क्योंकि हमारा इतिहास वैसे भी दबा दिया गया था.”
“इतने साल अंग्रेज़ रहे, उन्होंने इतिहास दबाया. लोगों को पता चल जाता कि इतने लोगों ने बलिदान दिया है तो वो बग़ावत पर उतर आते. उनसे पहले मुग़लों का प्रभाव था. मुग़ल से पहले के हमारे राजाओं ने जो किया था, उसे भी दबा दिया गया था.”
अजय देवगन कहते हैं, “स्वाभाविक है कि जो शासक आएगा इतिहास उसी तरह का होगा. आज हमारी इतिहास की किताबों में हमारे इतिहास से ज़्यादा विदेशी इतिहास है.”