झारखंड लोक सेवा आयोग की सातवीं से दसवीं तक पीटी की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थी रांची में अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को राज्य के 24 जिलों से जुटे अभ्यर्थी जेपीएससी मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे थे। प्रशासन ने न तो घेराव करने दिया और न ही वहां प्रदर्शन करने की अनुमति दी। साथ ही अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया गया।
वहां से खदेड़े जाने के बाद अभ्यर्थी नारे लगाते हुए जेपीएससी से वापस मोरहाबादी मैदान में जमा हो गए। अभ्यर्थियों का कहना है कि रिजल्ट जारी होने के बाद भी कटऑफ जारी नहीं हुआ है। उनका कहना है कि अभ्यर्थियों को ठगा जा रहा है। पैसे के बल पर नौकरी बांटी जा रही है। नाराज अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी संख्या कम थी, इसलिए प्रशासन ने बलपूर्वक खदेड़ दिया। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि अगली बार पूरी तैयारी के साथ जेपीएससी और सरकार को घेरेंगे। आंदोलन को कुचलने के प्रयास का मुंहतोड़ जवाब देंगे।
आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि 7वीं से 10वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द की जाए। उम्र सीमा में छूट देते हुए सीट बढ़ाया जाए, अंतर जिला परीक्षा सेंटर बनाकर पारदर्शिता से चयन प्रक्रिया के आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जाए। आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि जेपीएससी की पीटी के रिजल्ट में बहुत गड़बड़ी की है। इसे रद्द किया जाए और धांधली करने वालों पर कार्रवाई हो।