डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 10 मई को सुबह 10:45 बजे सीएम ममता बनर्जी के नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में 24 कैबिनेट मंत्री, 10 स्वतंत्र प्रभार (राज्य मंत्री) और 9 राज्य मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। 5 मई को ममता बनर्जी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
कैबिनेट मंत्री
अमित मित्रा, पार्थ चटर्जी, सुब्रत मुखर्जी, साधन पाण्डे, ज्योतिप्रिय मल्लिक, ब्रात्य बसु, बंकिम चंद्र हाजरा, अरूप विश्वास, मलय घटक, डॉ मानस भुइयां, सोमेन महापात्र, उज्ज्वल विश्वास, अरूप राय, फिरहाद हकीम, रथीन घोष, डॉ शशि पांजा, चंद्रनाथ सिंह, शोभनदेव चटोपाध्याय, पुलक राय, गुलाम रब्बानी, विप्लव मित्र, जावेद खान, सपन देबनाथ और सिद्दिकुल्ला चौधरी कैबिनेट मंत्री बनेंगे।
स्वतंत्र प्रभार (राज्य मंत्री)
बेचाराम मन्ना, सुब्रत साहा, हुमायूं कबीर, अखिल गिरि, चंद्रिमा भट्टाचार्य, रत्ना दे नाग, संध्यारानी टुडू, बुलु चिक बराई, सुजीत बोस और इंद्रनील सेन।
राज्य मंत्री
दिलीप मंडल, अखरूज्जमां, शिउली साहा, श्रीकान्त महतो, जसमीन शबीना, वीरवाहा हांसदा, ज्योत्सना मंडी, मनोज तिवारी और परेश चन्द्र अधिकारी।