apnewsbharat

November 15, 2024 12:12 pm

कोरोना का असर, इंडियन आर्मी का कॉमन एंट्रेंस एग्जाम स्थगित

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की वजह से शिक्षा व्यवस्था ठप पड़ गई है। पहले स्कूली परीक्षाएं स्थगित हुई और अब सरकारी नौकरी के एग्जाम भी रुक गए है। जी हां, भारतीय सेना ने इंडियन आर्मी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम स्थगित कर दिया है। फिलहाल नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि, ये परीक्षा आर्मी सेंटर, हैदराबाद में 30 मई को होनी थी। 

जानकारी विस्तार से

  • परीक्षा स्थगित करने की जानकारी डिफेंस विंग ने एक नोटिफिकेशन जारी करके दी है।
  • डिफेंस विंग ने कहा कि, 30 मई को होने वाला इंडियन आर्मी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (cee) फिलहाल के लिए टाल दिया गया है और ये फैसला देश में कोरोना की बढ़ते मामलों की वजह से लिया गया है।
  • ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www. joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
  • हालांकि, इससे पहले इंडियन आर्मी ने जयपुर और जोधपुर में भी होने वाली इंडियन आर्मी  भर्ती परीक्षा को भी स्थगित कर दिया था। 
  • वहीं स्कूली बच्चों की परीक्षा भी लगातार स्थगित या रद्द कर दी जा रही है।
  • जिनमें CBSE,CISCE, यूपी, एमपी बोर्ड समेत देश के विभिन्न राज्य बोर्ड ने 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं शामिल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]