अंटार्कटिका के पश्चिमी हिस्से में स्थित रोन्ने आइस शेल्फ से दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड टूटा है. इस विशाल हिमखंड का पूरा आकार 4320 वर्ग किलोमीटर है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के कारण अंटार्कटिका की बर्फ की चादर गर्म होकर पिघल रही है. जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है.

ग्लोबल वार्मिंग की वजह से अंटार्कटिका में बर्फ के पहाड़ पिघल रहे हैं. इंसर्ट में वह स्थान जहां सबसे बड़ा हिमखंड टूटा (फोटो: यूरोपीय स्पेस एजेंसी)
Post Views: 8