लावालौंग। प्रतिनिधि
थाना क्षेत्र में सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार से मोटरसाइकलों के चोरी का सिलसिला नहीं थम रहा है। बाजार से पूर्व में अब तक सैकड़ों मोटरसाइकलों की चोरी हो चुकी है। इसी क्रम में सोमवार को भी प्रखंड क्षेत्र के सिलदाग गांव निवासी मनोज गंझू का एच एफ डिलक्स मोटरसाइकल की चोरी हो गई। जिसका नंबर JH13H-1155 है। लावालौंग बाजार से आए दिन मोटरसाइकलों की चोरी होना और चोरी करने वाले चोरों का मन बढ़ा हुआ होना लावालौंग के पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था को भी मूंह चीड़ा रहा है। यहां पुलिस के द्वारा रात में गस्ती करना तो दूर कि बात है हाट बाजारों के दिन भी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के के लिए थाने से बाहर निकलते हैं। ऐसे में क्षेत्र के लोग खुद को कितना सुरक्षित महसूस करेंगे ये तो भगवान भरोसे ही है।
Post Views: 3