apnewsbharat

November 14, 2024 10:40 pm

फिर बरसा पुलिस का डंडा, अब पारा शिक्षकों पर ताबड़तोड़ हुआ लाठीचार्ज

रांची। एजेंसियां

कल सहायक पुलिसकर्मी पर लाठीचार्ज के बाद आज पारा शिक्षकों पर भी लाठीचार्ज हुआ। दरअसल, पारा शिक्षक, समान शिक्षकों का दर्जा पाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज वे लोग सीएम आवास का घेराव करने मोरहाबादी से प्रदर्शन करते हुए निकाले, लेकिन प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रांची कॉलेज के पास ही रोक दिया। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेंडिग तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। इसमें तीन पारा शिक्षक घायल हो गये।प्रदर्शन को लेकर पारा शिक्षकों का कहना है कि उन्हें चुनाव के दौरान भरोसा दिया गया था कि सरकार बनने के बाद उन्हें समान शिक्षकों का दर्जा दिया जाएगा, लेकिन सरकार बनने के बाद वादा को भुला दिया गया। वे लोग काफी दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। आज जब सीएम आवास का घेराव करने निकले तो पुलिस ने जबरदस्ती लाठीचार्ज किया है।

सहायक पुलिसकर्मियों पर भी लाठीचार्ज

बता दें कि, कल ही सहायक पुलिसकर्मियों पर भी रांची पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। दरअसल, अपनी मांगों को लेकर सहायक पुलिसकर्मी कल यानी शुक्रवार को सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने सीएम आवास से पहुंचने से पहले प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था। इसमें कई लोग घायल हो गये थे। साथ ही प्रदर्शन में शामिल रहे छात्र नेता देवेंद्र महतो भी घायल हो गये थे। इसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]