लावालौंग। प्रतिनिधि
सरकार पर वादा-खिलाफी का आरोप लगाते हुए पारा शिक्षकों ने देर शाम मशाल जुलूस का आयोजन किया। जिसमें पारा शिक्षकों ने लावालौंग नीम चौक से मशाल जुलूस निकाल कर सरकार विरोधी नारे लगाए। जुलूस का समापन मुख्य चौक हुई। मशाल जुलूस का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष संजय साहू कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में सरकार से जो वार्ता हुई थी उसमें पारा शिक्षकों का मानदेय 25 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ दस प्रतिशत वार्षिक वृद्धि तथा स्थायीकरण का निर्णय हुआ था, लेकिन सरकार ने सहमति पत्र देने से इंकार कर दिया। प्रखंड सचिव जागेश्वर महतो ने कहा कि आने वाले दिनों में यदि हमारी मांगों को नहीं सुना गया तो हम और भी उग्र आंदोलन करेंगे। मौके पर अशोक ठाकुर, अजय सिंह, विनय सिंह, आशीष ठाकुर, संजय यादव, महेंद्र साहू और शंभू साहू समेत दर्जनों पारा शिक्षक उपस्थित थे।