लावालौंग। प्रतिनिधि
थाना क्षेत्र में अफीम की बढ़ती खेती को देखते हुए शनिवार को कई गांवों में अफीम उन्मूलन को लेकर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अभ्यारण के डीएफओ अवनीश कुमार के निर्देश पर थाना क्षेत्र के कोलकोले, मड़वा, नावाडीह और टिकुलिया गांव में किया गया। जिसमें कोलकोले पंचायत के मुखिया राजेश कुमार साव और ग्रामीणो ने भाग लिया। इस दौरान मुखिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अफीम के कारण कितने युवा पीढ़ी एवं कितने परिवार उजड़ जाते हैं। अतः समाज और देश के लिए इस अभिशाप बने कोढ़ को हमेशा हमेशा के लिए हमें मिलजुलकर मिटाने के लिए कदम उठाना होगा। वहीं कार्यक्रम में अभी नहीं कर रहे कलाकारों ने अपने अभिनय के द्वारा लोगों में जल और जंगल को बचाने का संदेश दिया। अभिनय के दौरान उन्होंने कहा कि लावालौंंग जैसे खूबसूरत और जंगलों से घिरे हुए क्षेत्र में भी इस बार और आप 45 डिग्री के ऊपर चला गया है। जिसका कारण है कि यहां के लोग वनों का संरक्षण नहीं कर रहे हैं। यहां के कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ में अफीम की खेती करने के लिए जंगलों को उजाड़ देते हैं जिसके कारण इस बार गर्मी में लु और तपन काफी अधिक देखी गई है। अगर इसी तरह यहां के लोग वनों को बर्बाद करते रहे तो आने वाले दिनों में यहां लोग पानी के लिए भी तरस जाएंगे। मौके पर वनरक्षी रवी नायक, अमित कुमार, किशोर कुमार यादव और विजय कुमार समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।