apnewsbharat

पुलिस ने अफ़ीम के पौधे के साथ पांच को किया गिरफ्तार

लावालौंग। प्रतिनिधि

चतरा पुलिस ने रविवार को अफीम के पौधे के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विनोद गंझू, विजय गंझू, मोहन गंझू तीनों लावालौंग थाना क्षेत्र स्थित बंदारु गांव टोला रुगुद के निवासी हैं। वहीं जामुन गंझू सदर थाना के तिलैया और प्रदीप गंझू लावालौंग थाना अंतर्गत कटिया गांव का रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 30 अफीम का पौधा जब्त किया है। चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार के अनुसार पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के आदेश पर पुलिस लगातार नशा मुक्त जिला बनाने की दिशा में प्रयासरत है। इसके तहत लगातार गांव- गांव में जाकर लोगों को पोस्ता की खेती के विरुद्ध जागरुक भी किया जा रहा है। साथ ही कानूनी पहलु की जानकारी भी दी जा रही है और एनडीपीएस की धारा- 47 के तहत नोटिस देते हुए लोगों से अपील की जा रही है कि ना तो पोस्ते की खेती करें और ना ही खेती करने में सहयोग करें। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में अफीम विनष्टीकरण के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को लावालौंग के बन्दारु नदी के किनारे वाले क्षेत्र में भेजा गया। जहां रुगुद गांव से मौके पांचो अभियुक्तों को अफीम की खेती करते रंगे हांथ पकड़ लिया गया। इस बाबत लावालौंग थाना में एनडीपीएस एक्ट और वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।छापामारी टीम में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक वसीम रजा, हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज कुमार, वनरक्षी महेश कुमार, मुकेश कुमार सिंह एवं दीपक कुमार पासवान समेत जिला पुलिस और आईआरबी के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *